Weekly Current Affairs Hindi |10 जुलाई से 16 जुलाई 2023

0
(0)

Weekly Current Affairs Hindi: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से यशस्वी जायसवाल, आईसीसी मेंस ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ अवार्ड, लिथुआनिया में भारत के अगले राजदूत आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.

Weekly Current Affairs Hindi: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों एवं पाठकों के लिए साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज प्रस्तुत कर रहा है. इसमें मुख्य रूप से यशस्वी जायसवाल, आईसीसी मेंस 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवार्ड, लिथुआनिया में भारत के अगले राजदूत आदि से सम्बंधित प्रश्न शामिल है.

1. पीएम मोदी को किस देश के सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया?
(a) जर्मनी 
(b) फ्रांस 
(c) ऑस्ट्रेलिया 
(d) ब्राजील 

2. कौन डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले 17वें भारतीय बने है?
(a) ईशान किशन 
(b) शार्दुल ठाकुर 
(c) यशस्वी जायसवाल
(d) शुभमन गिल 

3. लिथुआनिया में भारत के अगले राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अलोक सिन्हा  
(b) देवेश उत्तम  
(c) श्वेता आनंद 
(d) राजीव कुमार 

4. जून महीने के लिए आईसीसी मेंस ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ किसे चुना गया है?
(a) वानिंदु हसरंगा 
(b) शुभमन गिल 
(c) विराट कोहली 
(d) हैरी ब्रूक 

5. ग्लोबल फायरपावर की रिपोर्ट के अनुसार दुनिया की सबसे शक्तिशाली सेनाओं में भारत की रैंक क्या है?
(a) दूसरा 
(b) तीसरा 
(c) चौथा 
(d) पांचवां 

6. एसबीआई कार्ड के नए प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
 (a) अभिजीत चक्रवर्ती 
(b) राम मोहन राव अमारा 
(c) राजीव सिन्हा 
(d) विजय अरोड़ा

7. वर्ष के ‘सर्वश्रेष्ठ एशियाई अंडर-20 पुरुष एथलीट’ चुने जाने वाले पहले भारतीय कौन बने है?
(a) मुरली श्रीशंकर
(b) एल्डोज़ पॉल
(c) सेल्वा प्रभु तिरुमरन 
(d) अविनाश साबले

8. ‘लार्ड हनुमान’ को किस चैंपियनशिप का आधिकारिक शुभंकर घोषित किया गया है?
(a) एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप
(b) क्रिकेट एशिया कप 
(c) डेविस कप 
(d) वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप

9. भारत ने किस देश के साथ रुपये में द्विपक्षीय व्यापार की शुरुआत की है?
(a) भूटान 
(b) श्रीलंका 
(c) नेपाल  
(d) बांग्लादेश 

10. भारत के किस बैडमिंटन खिलाड़ी ने कनाडा ओपन का टाइटल जीता है?
(a) पारुपल्ली कश्यप
(b) श्रीकांत किदांबी
(c) लक्ष्य सेन  
(d) बी साई प्रणीत

उत्तर:-

1. (b) फ्रांस 

पीएम मोदी को फ्रांस के सर्वोच्च सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह सम्मान दिया. पीएम मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय पीएम बन गये हैं. जून 2023 में मिस्र ने अपने सर्वोच्च सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ द नाइल’ से पीएम मोदी को सम्मानित किया था.  

2. (c) यशस्वी जायसवाल

भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने करियर की पहली टेस्ट पारी में शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय ओपनर बन गए है. इससे पहले भारतीय टीम के ओपनर के तौर पर शिखर धवन और पृथ्वी शॉ यह उपलब्धि हासिल कर चुके है. इसके साथ ही वह टेस्ट डेब्यू में शतक लगाने वाले 17वें भारतीय बन गए है. टेस्ट डेब्यू पर शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज लाला अमरनाथ थे जिन्होंने 1933 में यह उपलब्धि हासिल की थी. 

3. (b) देवेश उत्तम  

विदेश मंत्रालय ने भारतीय राजनयिक देवेश उत्तम को लिथुआनिया में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया है. देवेश उत्तम वर्ष 2003 के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के अधिकारी है. देवेश उत्तम वर्तमान में विदेश मंत्रालय में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत है. 

4. (a) वानिंदु हसरंगा 

श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की ऑलराउंडर एशले गार्डनर को जून महीने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ चुना गया है. एशले गार्डनर, यह अवार्ड अभी तक तीन बार जीत चुकी है. हसरंगा को यह अवार्ड आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर में किये गए शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया है. 

 5. (c) चौथा 

दुनिया के देशों की रक्षा संबंधी जानकारी रखने वाली डेटा वेबसाइट ग्लोबल फायरपावर के 2023 की लेटेस्ट रैंकिंग के अनुसार, भारत दुनिया का चौथा सबसे शक्तिशाली सेना वाला देश है. इस लिस्ट में यूएसए टॉप पर है. इस रैंकिंग में यूएस के बाद रूस और चीन क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. इस लिस्ट में कमजोर सैन्य बल वाले देशों को भी शामिल किया गया है, जिसमें भूटान और आइसलैंड जैसे देश शामिल है. भारत यूके और इटली जैसे यूरोपीय देशों से ऊपर है. 

6. (a) अभिजीत चक्रवर्ती  

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ‘एसबीआई कार्ड’ के नए प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में अभिजीत चक्रवर्ती को चुना है. वह राम मोहन राव अमारा का स्थान लेंगे जो 11 अगस्त तक इस पद पर रहेंगे. चक्रवर्ती की नियुक्ति 12 अगस्त से दो साल की अवधि के लिए प्रभावी होगी. एसबीआई कार्ड को अक्टूबर 1998 में भारतीय स्टेट बैंक और जीई कैपिटल द्वारा लॉन्च किया गया था.

7. (c) सेल्वा प्रभु तिरुमरन 

भारतीय ट्रिपल-जम्पर सेल्वा प्रभु तिरुमरन को एशियाई एथलेटिक्स एसोसिएशन द्वारा “वर्ष का सर्वश्रेष्ठ एशियाई अंडर-20 पुरुष एथलीट” नामित होने वाले पहले भारतीय बन गए. सेल्वा ने पिछले साल कोलंबिया में विश्व U20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था. बैंकॉक में एशियाई एथलेटिक्स एसोसिएशन की 50वीं वर्षगांठ समारोह के दौरान सेल्वा को यह अवार्ड दिया गया. 

8. (a) एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप

एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आधिकारिक शुभंकर ‘लार्ड हनुमान’ (Lord Hanuman) को घोषित किया गया है. इसका आयोजन एशियाई एथलेटिक्स संघ की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ पर किया जा रहा है. 25वीं एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 का लोगो खेलों में भाग लेने वाले एथलीटों के समर्पण और खेल कौशल के प्रदर्शन को दर्शाता है. शॉट पुटर तजिंदरपाल सिंह तूर और लॉन्ग जम्पर मुरली श्रीशंकर के नेतृत्व में भारत चैंपियनशिप में भाग ले रहा है. 

9. (d) बांग्लादेश 

भारत और बांग्लादेश ने रुपये में द्विपक्षीय व्यापार शुरू कर दिया है. इसकी शुरुआत, ढाका में बांग्लादेश बैंक और भारतीय उच्चायोग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक कार्यक्रम में की गयी. ढाका में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा ने कहा कि भारत और बांग्लादेश अमेरिकी डॉलर में सामान्य लेनदेन पद्धति के साथ-साथ भारतीय रुपये में भी व्यापार करेंगे. बांग्लादेश दक्षिण एशिया में भारत का सबसे बड़ा बिज़नेस पार्टनर है और भारत एशिया में बांग्लादेश का दूसरा सबसे बड़ा बिज़नेस पार्टनर है.

10. (c) लक्ष्य सेन  

भारत के 21-वर्षीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने कनाडा ओपन का टाइटल अपने नाम का लिया है. इस साल का यह उनका पहला ख़िताब है. सेन ने मेन्स सिंगल्स के फाइनल में ऑल इंग्लैंड ओपन के चैंपियन व चीनी शटलर ली शी फेंग को हराया. लक्ष्य सेन अगस्त 2022 में राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन बने थे.  

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a Comment

RMLAU Result 2024 | Check UG and PG Odd Semester Results at rmlau.ac.in Rupal Rana: The Inspiring Journey to UPSC AIR 26 with Family Support GSSSB Clerk Call Letter 2024 Released: Direct Group 4 Admit Card Download Link