आशा भोसले का जीवन परिचय || asha bhosle biography in hindi

0
(0)

पार्श्व गायिका आशा भोसले का जीवन परिचय (Asha Bhosle biography in Hindi) ऐसी महिला जोकि न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी सबसे अधिक पहचाने जाने वाली भारतीय महिलाओं में से एक हैं. जिनका करियर 6 दशकों से अधिक रहा हैं जिन्होंने विभिन्न भाषाओँ में हजारों गाने, गजलें, भजन, पॉप, शास्त्रीय और कुछ लोक गीत गाये हैं. ऐसी महिला कोई और नहीं बल्कि हमारी फिल्म जगत की मशहूर प्लेबैक सिंगर ‘श्रीमति आशा भोसले’ जी हैं. इन्होने अपने गानों से करोड़ों दिलों में राज किया हैं और उपलब्धि अपने नाम की हैं. इस मशहूर गायिका के जीवन की कुछ जानकारी को आज हम हमारे इस लेख के माध्यम से आप तक पहुंचा रहे हैं. तो चलिए सबसे पहले शुरुआत करते हैं उनके परिचय के साथ –

पार्श्व गायिका आशा भोसले का जीवन परिचय (Asha Bhosle biography in Hindi) ऐसी महिला जोकि न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी सबसे अधिक पहचाने जाने वाली भारतीय महिलाओं में से एक हैं. जिनका करियर 6 दशकों से अधिक रहा हैं जिन्होंने विभिन्न भाषाओँ में हजारों गाने, गजलें, भजन, पॉप, शास्त्रीय और कुछ लोक गीत गाये हैं. ऐसी महिला कोई और नहीं बल्कि हमारी फिल्म जगत की मशहूर प्लेबैक सिंगर ‘श्रीमति आशा भोसले’ जी हैं. इन्होने अपने गानों से करोड़ों दिलों में राज किया हैं और उपलब्धि अपने नाम की हैं. इस मशहूर गायिका के जीवन की कुछ जानकारी को आज हम हमारे इस लेख के माध्यम से आप तक पहुंचा रहे हैं. तो चलिए सबसे पहले शुरुआत करते हैं उनके परिचय के साथ –
पार्श्व गायिका आशा भोसले का जीवन परिचय (Asha Bhosle biography in Hindi) ऐसी महिला जोकि न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी सबसे अधिक पहचाने जाने वाली भारतीय महिलाओं में से एक हैं. जिनका करियर 6 दशकों से अधिक रहा हैं जिन्होंने विभिन्न भाषाओँ में हजारों गाने, गजलें, भजन, पॉप, शास्त्रीय और कुछ लोक गीत गाये हैं. ऐसी महिला कोई और नहीं बल्कि हमारी फिल्म जगत की मशहूर प्लेबैक सिंगर ‘श्रीमति आशा भोसले’ जी हैं. इन्होने अपने गानों से करोड़ों दिलों में राज किया हैं और उपलब्धि अपने नाम की हैं. इस मशहूर गायिका के जीवन की कुछ जानकारी को आज हम हमारे इस लेख के माध्यम से आप तक पहुंचा रहे हैं. तो चलिए सबसे पहले शुरुआत करते हैं उनके परिचय के साथ –
Table of Contents

आशा भोसले का जन्म एवं परिचय (Asha Bhosle Birth and Introduction)

जीवन परिचय बिंदुजीवन परिचय
पूरा नाम (Full Name)आशा भोसले
अन्य नाम (Other Name)द क्वीन ऑफ़ इंडीपॉप
पेशा (Profession)भारतीय प्ले बैक सिंगर, गायिका
गुरु (Music Teacher)दीनानाथ मंगेशकर (पिता)
जन्म (Birth)8 सितंबर, 1933
उम्र (Age)85 साल
जन्म स्थान (Birth Place)संगली, संगली स्टेट, महाराष्ट्र, ब्रिटिश भारत
राष्ट्रीयता (Nationality)भारतीय
गृहनगर (Hometown)संगली, महाराष्ट्र
धर्म (Religion)हिन्दू
जातीयता (Ethinicity)माराठी
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)विधवा
कार (Car Collection)ऑडी ए 8, ऑडी क्यू 7
नेटवर्थ (Net Worth)10 मिलियन (सन 2016 में)
राशि (Zodiac Sign / Sun Sign)कन्या

आशा भोसले का परिवार (Asha Bhosle Family Details)

पिता का नाम (Father’s Name)दीनानाथ मंगेश्वर (अभिनेता)
माता का नाम (Mother’s Name)शेवंती मंगेश्वर
भाई का नाम (Brother’s Name)हृदयनाथ मंगेश्वर
बहन का नाम (Sisters Name)लता मंगेश्वर (बड़ी बहन), ऊषा मंगेश्वर एवं मीना खादीकर (छोटी बहन)
पति का नाम (Husband’s Name)गणपतराव भोसले (1949-1960) आरडी बर्मन (1980-1994 मृत्यु तक)
बेटे का नाम (Son’s Name)हेमंत भोसले एवं आनंद भोसले
बेटी का नाम (Daughter’s Name)वर्षा भोसले
पोती का नाम (Granddaughter’s Name)ज़ानई

आशा भोसले का शुरूआती जीवन (Asha Bhosle Early Life)

आशा भोसले जी का जन्म महाराष्ट्र के एक संगली शहर के गोहर के एक छोटे से घर में हुआ था. इन्होने एक संगीतमय परिवार में जन्म लिया था, जिनके पिता मास्टर दीनानाथ मंगेशकर एक मराठी भाषी गोमंतक मराठा समाज से संबंध रखते थे, और वे मराठी म्यूजिकल स्टेज में एक अभिनेता एवं क्लासिकल संगीतकार थे. जब आशा केवल 9 साल की थी, तब उनके पिता की मृत्यु हो गई. इसके बाद उनका परिवार पुणे के कोल्हापुर में और उसके बाद फिर मुंबई में रहने लगा. आशा जी एवं उनकी बड़ी बहन ने अपने परिवार को आर्थिक रूप से समर्थन देने के लिए फिल्मों में गाना गाना एवं अभिनय करना शुरू किया. आशा जी एवं उनकी सभी बहनों को संगीत की शिक्षा उनके पिता ने दी थी, जोकि खुद एक बहुत बड़े संगीतकार थे. अपनी इसी शिक्षा के साथ उन्होंने अपने शुरूआती जीवन से बाहर निकलकर खुद का अधिकारिक तौर पर करियर बनाने का सोचा.     

आशा भोसले का संगीत में करियर (Asha Bhosle Singing Career)

  • आशा भोसले जी ने वर्ष 1948 में आपने गायन करियर का शुभारंभ किया, और वह इसकी शुरुआत उन्होंने फिल्म ‘चुनरिया’ के साथ की. इसमें उनके द्वारा गाये गये गीत के बोल ‘सावन आया’ था. इस गाने के बाद से आशा की आवाज को एक अलग चंचल आवाज के लिए नोटिस किया गया.
  • आशी जी ने शुरुआत में कम बजट की हिंदी फिल्मों के लिए गाने गाकर अपने गायन करियर को आगे बढ़ाया. उनके अधिकांश गीत मूल रूप से वैम्प्स, केबरेट नंबर्स या सी – ग्रेड मूवीज जैसी भूमिकाओं के लिए थे. और इसे टॉप तक लाने में आशा जी ने काफी मेहनत की थी.
  • इसके बाद आशा जी ने अपनी मधुर और सुरीली आवाज का जादू चलाया और जल्द ही उनका करियर जीत के साथ आगे बढ़ने लगा. जिसमें कुछ फिल्म जैसे सन 1953 में फिल्म ‘परिणीता’, सन 1954 में फिल्म ‘बूट पॉलिश’, सी.आई.डी सन 1956 में और सन 1958 फिल्म ‘नया दौर’ आदि के लिए गाए कुछ गीत शामिल हैं.
  • आशा जी ने अपने कुछ गीतों जैसे ‘मांग के साथ तुम्हारा’ और ‘उड़ जब जब जुल्फें तेरी’ के माध्यम से संगीत इंडस्ट्री में अच्छी पहचान बनानी शुरू कर दी थी. इसके बाद तो आशा जी ने एक के बाद एक सुपरहिट गाने जैसे ‘दीवाना हुआ बादल’, ‘आओ हुजूर तुमको’, ‘ये दिल मेहरबान’ गाकर लोगों को अचंभित कर दिया.
  • फिर सन 1974 में आशा जी ने फिल्म ‘प्राण जाये पर वचन न जाये’ के लिए ‘चैन से’ गाना गाकर रिकॉर्ड बनाया था. इन गीतों की शानदार सफलता के बाद उन्हें एस.डी. बर्मन जैसे अन्य संगीत निर्देशकों द्वारा नोटिस किया गया.
  • आशा जी ने और एस.डी. बर्मन ने फिल्म ‘काला पानी’, ‘काला बाजार’, ‘इंसान जाग उठा’, ‘लाजवंती’, ‘सुजाता’ और ‘3 देवियाँ’ जैसी फिल्मों के लिए कई हिट साउंडट्रैक बनाये. इन गीतों में सबसे प्रसिद्ध थे मोहम्मद रफी और किशोर कुमार के साथ आशा जी के द्वारा गाये हुए डुएट गीत.
  • सन 1960 के मध्य में आशा ने आर.डी. बर्मन के साथ सहयोग किया और अपने करियर के चरम पर पहुँच गई. फिल्म ‘तीसरी मंजिल’ जोकि सन 1966 में आई थी, में उन्हें प्रसिद्धि प्राप्त हुई. और आशा जी एवं आर.डी. बर्मन द्वारा गाये गए डुएट गीतों ने इनकी जोड़ी भी बना दी.
  • आशा जी का अब करियर चरम सीमा पर पहुँच गया था, इसके बाद वे उस समय की सबसे सुंदर डांसर में से एक ‘हेलेन’ की आवाज बनी.
  • आशा जी के हेलेन के लिए गाने वाली कुछ हिट्स की सूची में सन 1966 में आई फिल्म ‘तीसरी मंजिल’ का ‘ओ हसीना जुल्फों वाली’ गाना, सन 1971 में आइ फिल्म ‘कारवां’ का ‘पिया तू अब तो आजा’ गाना, सन 1978 में फिल्म ‘डॉन’ का ‘ये मेरा दिल’ गाना और सन 1972 की फिल्म ‘जवानी दीवानी’ का लोकप्रिय गाना ‘जा जाने जा’ आदि शामिल हैं. इनमें उन्होंने लो पिच से लेकर हाई पिच तक सभी तरह से गाने गाये.
  • फिल्म ‘हरे राम हरे कृष्ण’ का गाना ‘दम मारो दम’ भी उनकी प्रतिभा का नया पक्ष था. इसके अलावा भी आशा जी ने काफी सारे हिट गाने देकर लोगों को अपनी आवाज के जादू में मंदमुग्ध कर दिया.
  • आशा जी ने अपने देश भक्ति से लेकर गजलें एवं रोमांटिक तक सभी तरह के गानों से आलोचकों को गलत साबित कर दिया. उन्होंने यह साबित किया कि वे अन्य शैलियों में भी गाना गा सकती हैं.
  • एक बार महान संगीतकार खय्याम ने उन्हें सामान्य से 2 नॉट कम गाने के लिए कहा. तो उन्होंने उस पर भी ध्यान देते हुए अपनी गायन शैली को और मजबूत किया और नतीजा यह निकला कि उनके गाये गाने आज तक बहुत शान और सम्मान के साथ गाए जाते हैं.
  • 1990 के दशक में आशा जी ने पेप्पी नंबर्स गाने के साथ प्रयोग किया. और उन्होंने ए.आर. रहमान, अनु मालिक और संदीप चौटा जैसे उनसे छोटे म्यूजिक डायरेक्टर्स के साथ ‘तन्हा तन्हा’, ‘यारे’, ‘कमबक्त इश्क’ और ‘चोरी पे चोरी’ जैसे हिट गाने गाए. हालांकि समय के साथ वास्तव में उनकी आवाज में उतना दम नहीं रहा था, जैसा कि 30 साल पहले के उनके द्वारा गाये गये गानों में था.
  • उनके करियर में एक समय ऐसा आया जब उन्हें मेनस्ट्रीम बॉलीवुड में एक प्लेबैक सिंगर के रूप में अपनी बड़ी बहन लता मंगेशकर के खिलाफ खड़ा कर दिया. और आशा जी अपनी खुद की पूरी तरह से एक अलग पहचान बनाने में लग गई और उन्होंने बना भी ली थी.
  • शास्त्रीय, पश्चिमी – प्रभाव, पॉप, कैबरे, गजल जैसी शैलियों के माध्यम से वह गीतों से अधिक बहुमुखी प्रदर्शनों के साथ उभर कर सामने आई. उन्होंने अपनी बहन लता मंगेशकर की परछाई पर हावी होने से इनकार कर दिया और संगीत के साथ प्रयोग करना जारी रखा.

इस तरह से आशा जी ने अपने करियर के इस मुकाम तक पहुँचने के लिए बहुत संघर्ष किया, और दर्शकों को एक ही समय में आनंदमय और आनंदित करने वाले गाने दिए.       

आशा भोसले एलबम्स एवं कांसर्ट्स (Asha Bhosle Albums and Concerts)

बॉलीवुड और अन्य क्षेत्रीय फिल्मों में प्लेबैक गायन के अलावा आशा जी ने ऊस समय के संगीत के उस्तादों के साथ कई सहयोग किये.

  • सन 1970 एवं 80 के दशक के प्रमुख गीतकार में गुलजार जी और आर डी बर्मन  का नाम भी शामिल हैं. आशा जी ने सन 1987 में एक डबल एल्बम ‘दिल पड़ोसी है’ बनाने के लिए इन गीतकारों के साथ सहयोग किया.
  • इसके बाद सन 1977 में उन्होंने संगीतकार लेस्ली लेविस के साथ मिलकर एक इंडीपॉप एल्बम ‘जानम समझा करो’ रिलीज़ किया. इस एल्बम ने बहुत लोकप्रियता के साथ – साथ पुरस्कार भी हासिल किये.
  • साल 2000 में आशा जी ने ‘राहुल और आई’ एल्बम का विमोचन किया जो आर.डी. बर्मन की रचनाओं का एक संग्रह था.
  • सन 2002 में उन्होंने एक निजी एल्बम ‘आपकी आशा’ के लिए ट्यून तैयार की, जिसके बोल प्रसिद्ध मजरूह सुल्तानपूरी द्वारा लिखे गये थे.
  • आशा जी ने अपने खुद के कुछ एल्बम्स में कई बड़े संगीतकारों के साथ सहयोग कर गाने गाये, जिनमें से एक उनका गाना अदनाम सामी के साथ का था जोकि ‘नजर मिलाओ’ गाना था.
  • आशा जी ने हिन्दुस्तानी शास्त्रीय दिग्गज अली अकबर खान के साथ ही नहीं बल्कि गुलाम अली, मेहदी हसन और जगजीत सिंह जैसे भारत और पाकिस्तान के हर बड़े गजल कलाकार के साथ काम किया.
  • आशा भोसले जी ने न सिर्फ अपने संगीत को देश में बल्कि विदेशों में संगीतकारों के साथ प्रदर्शन करने के लिए पूरी दुनिया की यात्रा की. उन्होंने ‘बो डाउन मिस्टर’ के लिए बॉय जॉर्ज जैसे प्रसिद्ध संगीतकारों के साथ भी गाया. यूएसए में 20 दिनों में 13 शहरों में प्रदर्शन किया. उन्होंने स्टॉकहोम, दुबई, लन्दन, कनाडा और अन्य देशों में संगीत कार्यक्रम भी किये.
  • सन 2006 में आशा जी ने क्रिकेटर ब्रेट ली के साथ एक गीत गाया था. जिसके बोल थे ‘यू आर द वन फॉर मी’. उनके इस गीत ने कई अंतर्राष्ट्रीय संगीतकारों को प्रेरित किया.
  • सन 2014 में उन्होंने अपने पति राहुल देव बर्मन की 75 वीं जयंती के उपलक्ष्य में ‘पंचम तुमी कोठय’ अल्बम बनाया हैं. इस एल्बम में उन्होंने 8 गाने गए हैं, जिन्हें पहले बर्मन ने बनाया था.
  • आशा जी ने 81 साल की उम्र में सन 2014 की एक फिल्म ‘परापार’ में भी एक गाना गाया था.

आशा भोसले का बंगाली करियर (Asha Bhosle Bengali Career)

आशा भोसले जी ने अपना पहला बंगाली भाषा में गाना सन 1958 में एचएमवी के बैनर तले गाया था. इस गीत को उन्होंने बिनोद चट्टोपाध्याय के साथ मिलकर गाया था जिसे मन्ना डे द्वारा लिखा गया था. इन्होने बंगाली में पूजा गीत काफी सारे गाये हैं, जैसे ‘गुंजो डोले जी भरमार’, ‘चोखे नाम ब्रिस्टी’ और ‘गुनगुन गूंजे’ आदि हैं. सन 1970 के दशक के मध्य में, आशा जी अक्सर सुधीर दासगुप्ता, नचिकेता घोष आरटीसी द्वारा लिखे बंगाली गीतों के लिए गाती थीं.

सन 1975 में उन्होंने आनंद आश्रम में किशोर कुमार के साथ ‘अमर स्वप्न तुमी’ गाना डुएट गाया था. इसके बाद उन्होंने काफी सारी बंगाली फिल्मों में गाने गाये. सन 1980 के दशक में उन्होंने ‘कुंजो बिहारी हे गिरिधारी’ भजन बंगाली में गाया था. इस तरह से वे एक के बाद एक कई सारे बंगाली गाते हुए लोगों के बीच में लोकप्रिय होती चली गई. 

आशा भोसले का मराठी करियर (Asha Bhosle Marathi Career)

सन 1943 में आशा जी ने अपना पहला फ़िल्मी गीत ‘छला छैला नव बाला’ मराठी फिल्म ‘मजा बाल’ के लिए गाया था, जिससे उनके मराठी फिल्म इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत हो गई. किन्तु यह तो केवल शुरुआत थी, जिससे उन्हें ज्यादा ख्याति प्राप्त नहीं हुई. फिर आशा ने मराठी में एक पौराणिक फिल्म ‘गोकुल्चा राजा’ से अपने प्लेबैक गायन का प्रारंभ किया. इसके पश्चात एक के बाद एक आशा भोसले जी ने हजारों मराठी फिल्म गीत, भावगीत आदि गाए. इनके पिता मास्टर दीनानाथ मंगेशकर के मराठी संगीत नाटक ‘नाट्य संगीत’ भी आशा भोसले की आवाज में रिकॉर्ड किया गया था. सन 1950 से 60 के दशक के दौरान, आशा और उनकी बहन लता मराठी फिल्मों में मुख्य प्लेबैक सिंगर बन गई थीं. कुछ ऐसी मराठी फ़िल्में जिनमें आशा भोसले ने अपनी आवाज दी वे हैं मोल्करिन, जैत रे जैत, घरकुल, देवबाप्पा, संगत्ये आइका, सिंघासन, सामना, मराठा तितुका मेल्वावा और निवडुंग आदि. इन सभी के अलावा आशा भोसले जी ने ‘श्रीनिवास खाले’ द्वारा बनाये गए कुछ मराठी भक्ति गीत भी गाये हैं. इस तरह से आशा जी ने मराठी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं. 

आशा भोसले का व्यक्तिगत जीवन (Asha Bhosle Personal Life)

आशा जी ने मात्र 16 साल की उम्र में अपने परिवार की इच्छओं के खिलाफ जाकर 31 वर्ष के गणपत राव भोसले के साथ विवाह कर लिया था. ये आशा जी की बहन लता मंगेशकर के निजी सचिव थे. हालांकि यह शादी बुरी तरह से विफल रही थी, और आशा जी एवं गणपत राव दोनों एक दूसरे से अलग हो गए. उस दौरान आशा जी और उनके 2 बच्चे हेमन्त और वर्षा भी थे, और तीसरे बच्चे से वे गर्भवती भी थी. इसके बाद आशा जी जब एक प्लेबैक सिंगर के रूप में काम क्र रही थी तब उनकी मुलाकात आर.डी. बर्मन जी से हुई. और फिर उनके बीच में नजदीकियां बड़ी और उन्होंने सन 1980 में शादी कर ली. यह शादी खुशहाल थी और सन 1994 में राहुल की मृत्यु हो गई तब तक इनकी शादी चली.

आशा जी को खाना पकाना बहुत पसंद हैं, और वे दुबई, कुवैत और यूके में सफल रेस्तौरेंट भी चलाती हैं. वे अक्सर कहती हैं कि यदि वे एक सिंगर नहीं होती तो एक रसोइया होती.

आशा भोसले के कुछ प्रसिद्ध गाने (Asha Bhosle Populor Songs)

आशा भोसले जी के कुछ प्रसिद्ध गाने की सूची हम यहाँ दर्शा रहे हैं –

गानेफिल्मसाल
इन आँखों की मस्तीउमराव जानासन 1981
चुरा लिया है तुमने जो दिल कोयादों की बारातसन 1973
दम मारो दमहरे राम हरे कृष्णसन 1971
दो लफ्जों की हैद ग्रेट गैम्बलरसन 1979
जब छाए मेरा जादूलूटमारसन 1980
पिया तू अब तो आजाकारवांसन 1971
आइये मेहरबानहावड़ा ब्रिजसन 1958
ये मेरा दिलडॉनसन 1978
तन्हा तन्हा यहाँ पेरंगीलासन 1995
पर्दे में रहने दोशिकारसन 1968
दीवाना हुआ बादलकश्मीर की कलीसन 1964
आजा आजातीसरी मंजिलसन 1966
राधा कैसे न जलेलगानसन 2001
ज़रा सा झूम लू मैंदिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगेसन 1995
तू तू है वहीये वादा रहासन 1982
रंग देतक्षकसन 1999
उड़े जब जब जुल्फें तेरीनया दौरसन 1957
मांग के साथ तुम्हारानाया दौरसन 1957
हाल कैसा हैं जनाब काचलती का नाम गाडीसन 1958
एक परदेसी मेरा दिल ले गयाफागुनसन 1958
ये रेशमी जुल्फों का अँधेरामेरे सनमसन 1964
आओ ना गले लग जाओ नामेरा जीवन साथीसन 1972
खातौबाअली बाबा और चलीस चोरसन 1980
दिल चीज क्या हैंउमराव जानसन 1981
दिल ले गई ले गईदिल तो पागल हैंसन 1997
अभी न जाओ छोड़ करहम दोनोंसन 1962
मेरा नाम हैं शबनमकटी पतंगसन 1971
जाइये आप कहा जायेंगेमेरे सनमसन 1965
जाने जां ढूंढता फिर रहाजवानी दीवानीसन 1972
रात के हमसफ़रएन इवनिंग इन पेरिससन 1967
रंगीला रेरंगीलासन 1995
छोड़ दो आँचल    –सन 1957
दुनिया मेंअपना देशसन 1972
आगे भी जाने न तूवक़्तसन 1965
इशारों इशारों मैं दिलकश्मीर की कलीसन 1964

आशा भोसले की पसंद एवं नापसंद (Asha Bhosle Likes and Dislike)

पसंद (Hobbies)खाना बनाना, गाने गाना, सुनना एवं पढना
पसंदीदा खाना (Favourite Food)मछली एवं चिप्स
पसंदीदा गायक या गायिका (Favourite Singer)लता मंगेश्वर, मोहम्मद रफ़ी, किशोर कुमार, शिरली बसे, फ्रैंक सिनात्रा
पसंदीदा अभिनेत्री (Favourite Actress)मधुबाला
पसंदीदा रंग (Favourite Colour)काला एवं सफेद
पसंदीदा अभिनेता (Favourite Actor)राज कपूर
पसंदीदा जगह (Favourite Place)हिस्टोरिकल प्लेसेस

आशा भोसले की प्रोफाइल / लुक (Asha Bhosle Profile / Look)

कद (Height)5 फूट 2 इंच
वजन (Weight)64 किलोग्राम
आँखों का रंग (Eye Colour)काला
बालों का रंग (Hair Colour)काला
त्वचा का रंग (Skin Colour)साफ़

आशा भोसले को मिले अवार्ड्स एवं उपलब्धियां (Asha Bhosle Awards and Achievements)

  • आशा जी ने मराठी फिल्म ‘मानिनी’ के लिए सन 1962 में महाराष्ट्र सरकार का सर्वश्रेष्ठ गायक का पुरस्कार जीता था.
  • आशा जी के द्वारा गाये हुए कुछ बॉलीवुड गाने जैसे ‘गरीबों की सुनो’, ‘पर्दे मैं रहने दो’, ‘पिता तू अब तो आजा’, ‘दम मारो दम’, ‘होने लगी हैं रात’, ‘चैन से हमको कभी’, ‘ये मेरा दिल’ आदि के लिए उन्हें सबसे पंसदीदा फीमेल प्लेबैक सिंगर के रूप में फिल्मफेयर अवार्ड प्राप्त हो चुका हैं.
  • फिल्म ‘रंगीला’ के सन 1996 में आशा जी को एक स्पेशल अवार्ड से भी नवाजा गया था.
  • सन 2000 में आशा जी को दुबई में ‘सिंगर ऑफ़ द मिलेनियम’ आवर्ड से सम्मान दिया गया था.
  • साल 2001 में आशा जी फिल्मफेयर की ओर से लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्राप्त करने वाली महिला बनी.
  • इसके अलावा ‘दिल चीज़ क्या हैं’ और ‘मेरा कुछ सामान’ जैसे गानों के लिए आशा जी ने बतौर सबसे पसंदीदा प्लेबैक सिंगर के लिए राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड जीता था.
  • सन 2001 में फिल्म लगान के सबसे लोकप्रिय गाने ‘राधा कैसे न जले’ के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर के लिए आइफा अवार्ड प्रदान किया गया था.
  • इसी साल आशा जी ने केंद्र सरकार की तरफ से भी एक सम्मान प्राप्त किया था, जोकि दादासाहेब फाल्के अवार्ड का सम्मान था.
  • साल 2008 में केंद्र सरकार ने आशा भोसले जी को एक राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा था जिसका नाम पद्मा विभूषण हैं. यह पुरस्कार उन्हें भारत की इस कला में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए प्रदान किया गया था.
  • इसके साथ ही आशा जी ने कुछ और अवार्ड जैसे मध्यप्रदेश एवं महारष्ट्र सरकार द्वारा ‘लता मंगेशकर पुरस्कार’ एवं अन्य अवार्ड भी अपने नाम किये हैं.

आशा भोसले से संबंधित कुछ विवाद (Asha Bhosle in Controversies)

एक बार बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशम्मिया ने सूरत में हुए एक कार्यक्रम के दौरान आशा जी के पति आर.डी. बर्मन की गायन शैली को लेकर टिप्पणी की थी, कि वे नाक से गाना गाते हैं. इस बात से आशा बहुत खफा हो गई थी. इस स्टेटमेंट के बाद आशा जी की यह प्रतिक्रिया रही कि उन्होंने कहा – ‘यदि कोई भी बर्मन साब के बारे में यह कहेगा कि वे नाक से गाते हैं, तो उसके मुंह में थप्पड़ पड़ना चाहिए’.

आशा भोसले के बारे में कुछ रोचक जानकारी (Asha Bhosle Related Some Facts)

  • हेलेन गाने की भावना को समझने के लिए रिकॉर्डिंग के दौरान आशाजी से मिलने जाती थी, और उसके अनुसार अपनी कोरियोग्राफी करती थी.
  • आशा जी ने अमरावती विश्वविध्यालय, जलगाँव विश्वविध्यालय और जोधपुर राष्ट्रीय विश्वविध्यालय से मानद उपाधि प्राप्त की थी.
  • आशा जी एवं उनकी बड़ी बहन लता मंगेशकर जी बचपन से ही एक दूसरे की काफी करीब रहीं हैं. लता हर समय आशा को लेकर चलती थी. वे उन्हें कभी भी अकेले नहीं छोड़ती थी, वे स्कूल भी जाती थी तो आशा को अपने साथ लेकर जाती थी.
  • आशा जी की बेटी वर्षा ने सन 2012 के अक्टूबर की 8 तारीख को आत्महत्या करने की कोशिश की थी. वह 56 साल की थी, और तनाव से लड़ रही थी.
  • अब तक आशा जी द्वारा गाये हुए गानों की गिनती 12,000 से ऊपर तक पहुँच चुकी हैं.
  • सन 2013 में आशा ने फिल्मों में अभिनय करने की शुरुआत की. उन्होंने एक मराठी फिल्म ‘माई’ में माँ का रोल प्ले किया था.
  • इस समय आशा अपने बेटे की बेटी यानि अपनी पोती जानई को प्रशिक्षित कर रही हैं. और उसने मराठी फिल्म ‘माई’ के साथ अपने गायन करियर की शुरुआत भी कर ली हैं.

आशा जी की गायन शैली की जितनी तारीफें करो कम हैं, क्योंकि ऐसी कलाकार की कला का कोई भी मोल नहीं होता हैं. वे अपने समय की ऐसी गायिकाओं में से एक थी, जिनके गाने ने लाखों, करोड़ों लोगों को उनका फैन बना दिया हैं. उनके गाने लोगों को इतने अधिक पसंद हैं कि आज भी उनकी जुबां पर वे गाने होते हैं. हालांकि आज भले ही उनके गानों का रीमिक्स नया रूपांतरण किया जा रहा हैं, लेकिन जो बात आशा जी की आवाज में थी वह बात आज के इन रीमिक्स गानों में कभी नहीं देखी जा सकती हैं. अतः अंत में बस इतना ही कह सकते हैं कि आशा जी हमारे भारत की फिल्म इंडस्ट्री का एक चमका हुआ सितारा हैं, जिन्हें कभी नहीं भूला जा सकता हैं.

आशा भोसले का जन्म कहाँ हुआ था?

आशा भोसले का जन्म संगली, संगली स्टेट, महाराष्ट्र, ब्रिटिश भारत हुआ था

आशा भोंसले की उम्र क्या है?

आशा भोंसले की उम्र 89 वर्ष है?

आशा भोसले की कितनी शादी हुई थी?

आशा भोसले की दो बार शादी हुई थी.
पहले पति :-गणपतराव भोसले (1949-1960)
दूसरे पति :- आरडी बर्मन (1980-1994; मृत्यु)

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a Comment

RMLAU Result 2024 | Check UG and PG Odd Semester Results at rmlau.ac.in Rupal Rana: The Inspiring Journey to UPSC AIR 26 with Family Support GSSSB Clerk Call Letter 2024 Released: Direct Group 4 Admit Card Download Link