Rojgar Panjiyan kaise kare In Hindi | रोजगार पंजीयन 2023- क्या है,ऑनलाइन नवीनीकरण,दस्तावेज

0
(0)

रोजगार पंजीयन 2023 क्या है,ऑनलाइन नवीनीकरण,दस्तावेज Rojgar Panjiyan (registration form) kaise kare In Hindi

यदि किसी व्यक्ति ने अपना रोजगार शुरू किया हैं तो उसे अपने रोजगार को पंजीकृत करा लेना चाहिए. क्योकि इससे उन्हें कई सारे लाभ मिल सकते हैं. दरअसल केंद्र सरकार ने सभी राज्यों के सभी जिलों में ऐसे रोजगार कार्यलय खोलें हैं जहाँ से लोगों को रोजगार से संबंधित जो भी जानकारी की आवश्यकता हैं वह प्राप्त हो जाती हैं. यहाँ तक कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा लोगों के कल्याण के लिए जो भी योजनायें शुरू की जाती हैं उसकी भी जानकारी वहां से इकठ्ठी की जा सकती हैं. हालांकि सरकार ने इसके लिए 2 विकल्प भी दिए हैं लोग या तो इन कर्यालयों में जाकर जानकारी हासिल कर सकते हैं या फिर राज्य स्तर पर कुछ ऑनलाइन पोर्टल भी बनाये गये हैं वहां से भी लोगों को जानकारी मिल सकती है. यहीं से वे अपना पंजीयन भी करा सकते हैं. इसकी जानकारी यहाँ इस लेख में दी गई है.

रोजगार पंजीयन 2023 क्या है,ऑनलाइन नवीनीकरण,दस्तावेज Rojgar Panjiyan (registration form) kaise kare In Hindi
Rojgar Panjiyan

ई – रोजगार समाचार पत्रिका क्या है | Rojgar Panjiyan kaise kare In Hindi

यह भारत के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा संचालित सप्ताह में एक बार निकाली जाने वाली नौकरी पत्रिका है. जिनकी शुरुआत सन 1976 में की गई थी. क्योकि उस समय देश में बेरोजगारी की समस्या बहुत अधिक थी. उन्हें नौकरी के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य के साथ इसे शुरू किया गया हैं. हालांकि कुछ समय पहले संबंधित केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर जी ने इसे ऑनलाइन ई – रोजगार समाचार पत्रिका का नाम देते हुए इसे ऑनलाइन कर दिया है.

इससे फायदा यह होगा कि लोगों को प्राइवेट सेक्टर या सरकारी नौकरी के अवसरों की जानकारी खुद ब खुद समय पर मिलती रहेगी, जिसमें विशेषज्ञों द्वारा करियर ओरिएंटेड आर्टिकल्स के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जायेगी. इससे उनका मार्गदर्शन भी हो सकेगा. और उन तक जानकारी आसानी से एवं जल्द से जल्द पहुँच जाएगी. इसकी खास बात यह हैं कि प्रिंटेड रोजगार समाचार पत्रिका की कीमत इस ई रोजगार समाचार पत्रिका की तुलना में 75% अधिक है. इसकी सदस्यता लेने वाले व्यक्ति को केवल 400 रूपये साल भर में देना होता है. इसमें नौकरी के लिए ली गई परीक्षा के रिजल्ट भी अपलोड होते हैं. इसमें आर्टिकल्स के सब्स्क्रिपशन भी आप ले सकते हैं.

रोजगार पंजीयन कैसे करे[ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म] | Rojgar Panjiyan

रोजगार विभाग पंजीयन प्रक्रिया

  1. राज्य का रोजगार पोर्टलसर्वप्रथम अपने ब्राउज़र में आप रोजगार कार्यलय की अधिकारिक वेबसाइट खोले जोकि अलग – अलग राज्य की अलग – अलग हो सकती हैं.
  2. अकाउंट बनायेइस वेबसाइट को खोलने के बाद आप इसमें खुद को रजिस्टर करें. ताकि आपका अकाउंट रोजगार समाचार वाली साईट में बन जाये.
  3. आवेदन फॉर्मअब रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको वेबसाइट के होम पेज में पहुँचने के बाद आवेदन फॉर्म वाली लिंक देखकर उस पर क्लिक करना होगा.
  4. जानकारी भरेआवेदन फॉर्म में आपसे कुछ बेसिक जानकारी जैसे नाम, जिले का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस आदि जानकारी मांगी जाएगी.
  5. लॉग इन आईडी एवं पासवर्डइसके साथ ही आपको अपना यूजर नेम एवं पासवर्ड सेट करना होगा जिसे आप हमेशा याद रखें. और अंत में कैप्चा कोड डालकर फॉर्म को सबमिट कर देना होगा.
  6. अंतिम चरणइससे आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा, हालांकि राज्यों के आधार पर यह प्रक्रिया अलग हो सकती है. आप रजिस्ट्रेशन फॉर्म में दिए नंबर को सुरक्षित रख लें जिसकी आवश्यकता बाद में आपको पड़ सकती है.

रोजगार पंजीयन हेतु आवश्यक दस्तावेज | Rojgar Panjiyan

  • रोजगार विभाग के तहत खुद को रजिस्टर करते समय कुछ दस्तावेजों में से जैसे मार्कशीट, अनुभव प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र, विधवा प्रमाण पत्र, खेल संबंधी, स्वतंत्रता सेनानी एवं एक्स सर्विसमेन आदि प्रमाण पत्र में से एक अपने पास रखना आवश्यक है.
  • इसके अलावा कुछ पहचान दर्शाने वाले दस्तावेज जैसे राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र और साथ ही एमएलए या एमपी के द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र आदि की भी आवश्यकता आपको रजिस्ट्रेशन के दौरान पड़ सकती हैं.

रोजगार पंजीयन रिन्यू (Renewal)कराने की प्रक्रिया

जब आप खुद को रोजगार पंजीयन के तहत रजिस्टर कर लेंगे, तो आपको रोजगार कार्ड प्राप्त होगा. इसकी मदद से एवं रजिस्ट्रेशन के दौरान मिलने वाले रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से आप वैधता की सीमा को कुछ दिनों तक के लिए बढ़ा भी सकते हैं. जिससे आपका पंजीयन रिन्यू हो जायेगा, यह प्रक्रिया भी ऑनलाइन ही हो जाएगी.

रोजगार विभाग ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन | Rojgar Panjiyan

रोजगार पंजीयन के लिए आपको जरुरी नहीं है कि ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा, आप ऑफलाइन भी आवेदन करने के लिए सक्षम हैं. इसमें केवल आपको अपने जिले एवं शहर के पास में स्थित रोजगार कर्यालय में जाना होगा. वहां से रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर कर आप अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं. इस तरह से इसमें दस्तावेजों की कॉपी को अटैच कर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरी करने में आप समर्थ हो जायेंगे.

रोजगार कर्यालय में रजिस्टर करने से लाभ

  • रोजगार कार्यालय में खुद को रजिस्टर करने से लोगों को समय पर नौकरी की जानकारी हासिल हो जाएगी.
  • यह एक सरकारी विभाग के तरह शुरू किया गया है तो इसमें धोखाधड़ी के चांसेस कम रहेंगे.
  • इसमें ऑनलाइन सुविधा शुरू होने की वजह से आप घर बैठे ढेर सारी जानकारी हासिल कर पायेंगे.

अतः यदि आपको कोई भी रोजगार करना है तो आप रोजगार कर्यालय में खुद का पंजीयन अवश्य कराएँ. क्योकि इससे आपका भविष्य सुनिश्चित हो सकता है.

रोजगार पंजीयन से जुड़े सवाल FAQs | Rojgar Panjiyan

Q. रोजगार पंजीयन क्या हैं ?

Ans : यह एक प्रक्रिया है जिसके तहत बेरोजगार व्यक्ति रोजगार कार्यालय में पंजीयन करवाता है ताकि उसे रोजगार के उचित अवसर मिल सके।

Q. रोजगार पंजीयन कितने समय के लिए होता हैं ?

Ans :1 महिना

Q : क्या रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा ?

Ans :हाँ, लोगों को नौकरी के अवसर प्रदान करने के लिए रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा.

Q : जिन लोगों को नौकरी की आवश्यकता हैं उनके अलावा और कौन इसमें पंजीकृत हो सकता है ?

Ans :जिन लोगों को नौकरी चाहिए वे तो उसमें पंजीकृत होंगे ही साथ में वे कंपनियां भी इसमें पंजीकृत होगी जो लोगों को रोजगार देंगी.

Q : रोजगार पंजीयन कराने से क्या लाभ होगा ?

Ans :यदि आप रोजगार कार्यलय में खुद का पंजीयन करायेंगे तो आपको समय पर नौकरी एवं रोजगार के अवसर की जानकारी मिलती रहेगी.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a Comment

RMLAU Result 2024 | Check UG and PG Odd Semester Results at rmlau.ac.inRupal Rana: The Inspiring Journey to UPSC AIR 26 with Family SupportGSSSB Clerk Call Letter 2024 Released: Direct Group 4 Admit Card Download Link