रकुल प्रीत सिंह का का जीवन परिचय | Rakul Preet Singh Biography in hindi

0
(0)

रकुल प्रीत सिंह जीवन परिचय (जीवनी, हिंदी मूवी , ऊंचाई, बॉयफ्रेंड, बायोग्राफी, आयु, परिवार, विवाद, नेट वर्थ) (Rakul Preet Singh Biography in hindi) (Age, Husband, Caste, Films, Fisrt Movie List, Drug News, Brother, History,net worth)

राकुल प्रीत सिंह भारतीय अभिनेत्री एवं एक मॉडल है जोकि हिंदी भाषा में ही नहीं बल्कि तेलुगु, तमिल एवं कन्नड़ भाषा में भी फिल्में करती है. इनका बॉलीवुड करियर अभी कुछ फिल्मों से ही शुरू हुआ है. इस लेख में हम उनके करियर एवं उनकी उपलब्धि के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

रकुल प्रीत सिंह जीवनी

रकुल प्रीत सिंह जीवन परिचय (जीवनी, हिंदी मूवी , ऊंचाई, बॉयफ्रेंड, बायोग्राफी, आयु, परिवार, विवाद, नेट वर्थ) (Rakul Preet Singh Biography in hindi) (Age, Husband, Caste, Films, Fisrt Movie List, Drug News, Brother, History,net worth)
नामरकुल प्रीत सिंह
पेशाअभिनेत्री एवं मॉडल
जन्म तिथि10 अक्टूबर, 1990
उम्र30 साल
जन्म स्थाननई दिल्ली, भारत
राष्ट्रीयताभारतीय
गृहनगरनई दिल्ली, भारत
धर्मसिखिस्म
जाति (Caste)पंजाबी
वैवाहिक स्थितिअविवाहित
वेतन1 से 1.5 करोड़ रूपये
राशितुला

रकुल प्रीत सिंह का परिवारिक जीवन

पिता का नामकुलविंदर सिंह
माता का नामराजेंदर (रिनी) सिंह
भाई का नामअमन प्रीत सिंह
अफेयर्स या बॉयफ्रेंडराना दग्गुबती

राकुल प्रीत सिंह एक सिख परिवार से संबंध रखती हैं. इनके पिता भारतीय आर्मी में रिटायर हो चुके कॉर्नल है, और माता सेल्फ एम्प्लोयी है. राकुल का एक भाई है जोकि उनसे छोटा है.

राकुल प्रीत सिंह जी की शिक्षा एवं शुरूआती जीवन

राकुल ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के आर्मी पब्लिक स्कूल, धौला कुआँ में स्थित हैं वहां से पूरी की. स्कूल कि शिक्षा पूरी करने के बाद वे दिल्ली यूनिवर्सिटी के जीसस और मैरी कॉलेज से मैथमेटिक्स में ग्रेजुएशन कि पढ़ाई पूरी की. जब राकुल कॉलेज में थी तब से उन्होंने मॉडलिंग असाइनमेंट शुरू किया. फिर उन्होंने अपना करियर फिल्मों में बनाने का फैसला किया. और वे दिल्ली से मुंबई आ गई.

राकुल प्रीत सिंह का करियर

राकुल प्रीत सिंह के करियर की शुरुआत सन 2011 में आई कन्नड़ फिल्म ‘गिल्ली’ से हुई जिसमें उन्होंने एक छोटा सा रोल अदा किया था. वे फेमिना मिस इंडिया का भी हिस्सा रहीं, और उसमें उन्होंने 4 टाइटल हासिल किये. वे 4 टाइटल मिस फ्रेश फेस, मिस ब्यूटीफुल स्माइल, मिस टैलेंटेड और मिस ब्यूटीफुल आईज आदि थे.

इसके बाद मुख्य किरदार के रूप में उनकी पहली फिल्म सन 2013 में तेलुगु भाषा में आई थी, यह फिल्म का नाम ‘केरातम’ था. इस फिल्म से उन्होंने तेलुगु फिल्म्स में अपना डेब्यू किया. फिर उन्होंने तमिल फिल्मों में भी अपनी किस्मत अजमाने का फैसला किया और उन्होंने इसमें फिल्म ‘थाड़ीयारा थाक्का’ से अपना डेब्यू किया. इन सभी भाषाओँ में फ़िल्में करने के बाद राकुल ने बॉलीवुड की ओर कदम बढ़ाया. और सन 2014 में आई फिल्म ‘यारियां’ से अपना हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया. इस फिल्म में उन्होंने सलोनी का किरदार निभाया था. यह फिल्म कमर्शियली काफी सफल रही थी. इसके बाद इन्होने अनेक भाषाओँ में कई फ़िल्में की जोकि काफी सफल भी हुई. इनकी सफल फिल्मों में ‘वेंकताद्री एक्सप्रेस’, ‘करंट थीगा’, ‘रफ़’, ‘किक 2’, ‘ध्रुवा’, ‘स्पाइडर’, ‘थीरण अधिगारम ओंद्रू’ आदि शामिल हैं.

पिछले साल सन 2019 में फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में भी रकुल का प्रीत सिंह मुख्य किरदार में नजर आई थी. इस फिल्म में उनके अपोजिटअजय देवगनएवं तब्बू थी. यह फिल्म सुपरहिट थी. काफी लोगों ने रकुल के अभिनय कौशल को सराहा था.

सन 2017 में तेलंगाना सरकार के द्वारा बेटी बचाई बेटी बढाओ प्रोग्राम में रकुल को ब्रांड एम्बेसडर बनाया था. इसके बाद राकुल कई सारी मैगजीन्स के कवर पेज पर भी दिखाई दी. जिनमें एक्स्हिबिट, वेडिंग वोव्स, वाओ एवं एफएचएम शामिल है.

राकुल प्रीत सिंह का व्यक्तिगत जीवन

रकुल प्रीत सिंह जिए व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो आलोचकों का कहना है कि रकुल एवं तमिल और तेलुगु फिल्म करने वाले अभिनेता राणा दग्गुबती दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन इस बात के बारे में दोनों की ओर से कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.

राकुल प्रीत सिंह कंट्रोवर्सी

रकुल प्रीत सिंह जी का अब तक किसी भी कारणों से नाम विवादों में नहीं आया था. किन्तु इस साल सितम्बर में नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा बॉलीवुड ड्रग कनेक्शन में कई सारे सेलिब्रिटीज के साथ इन्हें भी समन भेजा है. तभी से राकुल विवादों में घिरी हुई हैं. दरअसल एनसीबी ने सुशांत डेथ केस के बाद कई सारे बॉलीवुड अभिनेत्री एवं अभिनेता जिनमें दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, सिमोन खंबाटा और मधु मंटेना आदि शामिल है, को ड्रग कनेक्शन के चले समन भेजा हैं. ताकि बॉलीवुड अन्य जगह फैले इस ड्रग साइकिल को ख़त्म किया जा सकें.

रकुल प्रीत सिंह जीवन परिचय (जीवनी, हिंदी मूवी , ऊंचाई, बॉयफ्रेंड, बायोग्राफी, आयु, परिवार, विवाद, नेट वर्थ) (Rakul Preet Singh Biography in hindi) (Age, Husband, Caste, Films, Fisrt Movie List, Drug News, Brother, History,net worth)

राकुल प्रीत सिंह का लुक

कद5 फूट 8 इंच
वजन57 किलोग्राम
फिगर33-25-34
आँखों का रंगभूरा
बालों का रंगकाला

राकुल प्रीत सिंह की पसंद एवं नापसंद

पसंदडांसिंग, गोल्फ खेलना, वर्कआउट करना, स्विमिंग करना
खाने में पसंदनॉन – वेज, आलू पराठा, गुलाब जामुन
पसंदीदा अभिनेताशाहरुख़ खान,रणबीर कपूर
पंसदीदा अभिनेत्रीदीपिका पादुकोण
पसंदीदा फिल्मपीएस आईलव यू, द डेविल वेयर्स प्रदा, हैंगओवर, कल हो ना हो और नमस्ते लन्दन
पसंदीदा रंगसफेद एवं नीला
पसंदीदा फैशन पीसबैग्स
पसंदीदा स्टाइल आइकॉनसोनम कपूर
पसंदीदा बुकओवरड्रेस्ड बाय एलिज़ाबेथ एल क्लाइन

राकुल प्रीत सिंह के बारे में रोचक तथ्य

  • अपनी एक कॉलेज ट्रिप के दौरान रकुल ने एक लड़के की धुनाई कर दी जब वह उनकी एवं उनके फ्रेंड्स कीपिक्चर ले रहा था.
  • रकुल एक बहुत अच्छी गोल्फर है और इन्होने नेशनल लेवल टूर्नामेंट में भी हिस्सा लिया है.
  • राकुल भारतीय बैडमिंटन खिलाडी साइना नेहवाल की बहुत बड़ी फैन हैं.
  • राकुल एक मार्शल आर्ट खिलाडी भी है जिन्होंने कराटे में ब्लू बेल्ट जीता है.
  • राकुल को कुत्तों से बहुत प्यार हैं उनके पास एक कुत्ता हैं जिसका नाम है ब्लॉसम.
  • राकुल अपने भाई अमन के साथ हैदराबाद में एक फिटनेस चैन ‘एफ45’ चलाती है.

तो ये थी राकुल प्रीत सिंह के अब तक के जीवन की कहानी. अब ड्रग केस में इनका नाम सामने आने के बाद अब ये और कौन से खुलासे करती हैं यह देखना होगा.

रकुल प्रीत सिंहका का जीवन परिचय FAQ

Q : रकुल प्रीत सिंह कौन हैं ?

Ans : रकुल प्रीत सिंह एक मॉडल हैं ।

रकुल प्रीत सिंह के पति कौन हैं ?

Ans :अभी शादी नहीं हुई.

Q : रकुल प्रीत सिंह के पिता कौन है ?

Ans :कुलविंदर सिंह, भारत आर्मी के रिटायर्ड कर्नल.

Q : रकुल प्रीत सिंह की उम्र क्या है ?

Ans :30 वर्ष.

Q : रकुल प्रीत सिंह की जाति एवं धर्म क्या है ?

Ans :सिख धर्म के पंजाबी परिवार से हैं.

Q : क्या रकुल प्रीत सिंह ड्रिंक करती हैं ?

Ans :हां

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a Comment

RMLAU Result 2024 | Check UG and PG Odd Semester Results at rmlau.ac.inRupal Rana: The Inspiring Journey to UPSC AIR 26 with Family SupportGSSSB Clerk Call Letter 2024 Released: Direct Group 4 Admit Card Download Link