निक जोनस का जीवन परिचय | Nick Jonas Biography in Hindi

0
(0)

निक जोनस का जीवन परिचय (जीवनी, हाइट, नेट वर्थ,उम्र, जन्म तारिक, जन्म स्थान, करियर, शिक्षा, माता का नाम, पिता का नाम, बच्ची का नाम, निक जोनस की बच्ची, पत्नी, पसंद, नापसंद, पुरस्कार, जाती, गर्लफ्रेंड,धर्म, विवाद, पेशा) Nick Jonas Biography in Hindi (Age, Height, Net Worth, date of birth, birth place, career, education, father name, mother name, wife, girlfriend, daughter, daughter name, love story, songs, likes, dislike, awards, religion, nationality, profession, controversy)

निक जोनस का जीवन परिचय (जीवनी, हाइट, नेट वर्थ,उम्र, जन्म तारिक, जन्म स्थान, करियर, शिक्षा, माता का नाम, पिता का नाम, बच्ची का नाम, निक जोनस की बच्ची, पत्नी, पसंद, नापसंद, पुरस्कार, जाती, गर्लफ्रेंड,धर्म, विवाद, पेशा) Nick Jonas Biography in Hindi (Age, Height, Net Worth, date of birth, birth place, career, education, father name, mother name, wife, girlfriend, daughter, daughter name, love story, songs, likes, dislike, awards, religion, nationality, profession, controversy)

अमेरिका के जाने माने गायक, अभिनेता, गीतकार और निर्माता निक जोनस हैं, और साथ ही ये अमेरिका के प्रसिद्ध पॉप रॉक बैंड ‘जोनस ब्रदर्स’ के सदस्य भी हैं. हाल ही में इन्होने भारतीय फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के साथ सगाई की हैं, और जल्द ही ये शादी भी करने वाले हैं. इन्होने अपने करियर की शुरुआत बहुत ही कम उम्र में (7 साल की उम्र में) कर दी थी. इनके जीवन एवं करियर से जुड़ी सभी जानकारी यहाँ दर्शाई गई है|

निक जोनस का जीवन परिचय | Nick Jonas Biography in Hindi

क्र..(s. No.)परिचय बिंदु(Introduction Points)परिचय(Introduction)
1.पूरा नाम (Full Name)निकोलस जेरी जोनस
2.अन्य नाम (Nick Name)निक जे, निक, मिस्टर प्रेसिडेंट
3.पेशा (Professions)गायक, गीतकार, अभिनेता, रिकॉर्ड निर्माता
4.प्रसिद्धि (Famous For)‘जोनस ब्रदर्स’ बैंड
5.राष्ट्रीयता (Nationality)अमेरिकन
6.धर्म (Religion)ईसाई
7.राशि (Zodiac Sign)कन्या
8.फूड हैबिट (Food Habit)नॉन – वेज
9.कार कलेक्शन (Car Collection)1960 थंडरबर्ड कनवर्टिबल

निक जोनस का जन्म, परिवार एवं शिक्षा | Nick Jonas Birth, Family and Education

1.जन्म तिथि (Birth Date)16 सितंबर, 1992
2.उम्र (Age)29 साल
3.जन्म स्थान (Birth Place)डलास, टेक्सास, यूएसए
4.गृहनगर (Hometown)विकऑफ, न्यू जर्सी, यूएस
5.पिता का नाम (Father’s Name)पॉल केविन जोनस (संगीतकार)
6.माता का नाम (Mother’s Name)डेनिस मिलर – जोनस (विदेशी भाषा की टीचर)
7.भाई (Brothers)जोए जोनस (बड़ा भाई), केविन जोनस (बड़ा भाई),फ्रेंकी जोनस (छोटा भाई)
8.बच्ची का नाममालती मैरी चोपड़ा जोनस
9.स्कूल (School)होमस्कूल्ड
10.कॉलेज / यूनिवर्सिटी (College / university)अटेन नहीं किया
11.शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)हाई स्कूल

निक जोनस की बेटी | Daughter Nick Jonas

निक जोनास ने अपनी बेटी का एक खुबसूरत नाम रखा है। नाम है मैरी और पूरा नाम है मालती मैरी चोपड़ा जोनास है। मैरी एक लैटिन भाषा का शब्द है। जिसका अर्थ होता है समुद्र का सितारा। इसका बाइबिल का नाम और फ्रेंच नाम भी है। उन्होंने कहा कि, मैंने अपनी बेटी का नाम मैरी इसलिए रखा है क्योंकि यीशु की मां का नाम मैरी था। इसलिए मैं भी चाहता थी कि, मेरी बेटी का नाम भी बिल्कुल अलग हो। जबसे निक जोनास के घर बेटी का जन्म हुआ है वो काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। जिसकी जानकारी वो लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से शेयर करते रहते हैं

निक जोनस का शुरूआती जीवन (Nick Jonas Early Life)

निक जोनस का जन्म एक गायक परिवार में हुआ. इसके पिता पॉल केविन जोनस ने गॉड चर्च की असेंबली में नियुक्त मंत्री के रूप में सेवा की. वे वहां के संगीतकार और गीतकार भी थे. इनकी माता डेनिस मिलर – जोनस भी एक गायिका थी. निक के शुरुआती वर्षों में ही वे अपनी माँ के साथ न्यू जर्सी के वाईकॉफ में रहने चले गए, वहां उनकी माता ने उन्हें शिक्षा प्रदान की. इसके अतिरिक्त वे जर्मन, अंग्रेजी, स्कॉटिश, इरिश, इटालियन / सिसिलियन और फ्रेंच / कैनेडियन आदि के मिश्रित एथनिक बैकग्राउंड से संबंध रखते हैं. इन्होने अपने हाई स्कूल की पढ़ाई पूर्वी ईसाई हाई स्कूल से की. वे अपने भाइयों के साथ संगीत के क्षेत्र में आगे बढ़े. निक ने पहली बार सैलून में गाना गाया था, जहाँ वे अपनी माँ के साथ गये थे. उन्होंने 7 साल की उम्र में ब्रॉडवे पर परफॉर्म करना शुरू किया, इसके चलते वे अपने शुरूआती जीवन यानि अपने बचपन में ही शो बिजनस में शामिल हो गये. और यहाँ से उनके करियर की शुरुआत हो गई.

निक जोनस का करियर (Nick Jonas Career)

ब्रॉडवे के साथ काम करते समय, निक ने अपने पिता के साथ एक क्रिसमस गीत लिखा था जिसे कोलंबिया रिकार्ड्स द्वारा खोजा गया था. इसके बाद जोनस को सन 2004 में एक सोलो आर्टिस्ट के रूप में लेबल के लिए साइन किया गया था. इसके अलावा उनके भाई भी संगीत के प्रति रुचि रखते थे. उन्होंने निक के साथ मिलकर कुछ गीतों को लिखा. जिसके बाद निक ने अपने भाइयों के साथ मिलकर ‘जोनास ब्रदर्स’ बैंड की शुरुआत की. उन्होंने कोलंबिया के साथ एक एल्बम जारी किया, लेकिन बाद में उन्हें वहां से हटा दिया गया. किन्तु उन्होंने हार नहीं मानी और सन 2007 में जोनास ब्रदर्स का सेल्फ – टाइटल एल्बम रिलीज़ हुआ. इसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया था, जिससे यह एल्बम बिलबोर्ड चार्ट पर टॉप 5 तक पहुँच गया, और इसके बाद डबल प्लैटिनम चला गया.

जोनस ने बैंड के अलावा कई सोलो परफॉरमेंस भी दी. उनकी सन 2010 में पहली सोलो परफॉरमेंस ‘द एडमिनिस्ट्रेशन’ थी. इसके बाद उन्होंने 3 एल्बम निकोलस जोनस, निक जोनस, और ‘लास्ट ईयर वास कोम्प्लीकेटेड’ आदि परफॉर्म किये थे, जोकि काफी पसंद किये गये. जोनस ने थिएटर के अपने प्यार को कभी नहीं खोने दिया, सन 2012 में वे ब्रॉडवे वापस लौट गए.

अपने संगीत करियर के अलावा, वे एक सफल अभिनेता भी है. उन्होंने डेमी लोवाटो के साथ डिज़नी चैनल्स की टीवी मूवीज सन 2008 में ‘कैंप रॉक’ और सन 2010 में ‘कैंप रॉक 2’ में अभिनय कर अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. इसके बाद वे सन 2011 में शॉर्ट फिल्म मैथ्यू पेरी कॉमेडी ‘मिस्टर सनशाइन’, ‘एबीसी’स लास्ट मैन स्टैंडिंग’ और सन 2012 में ब्रॉडबैंड ड्रामा ‘स्मैश’ में दिखाई दिये. वे अब तक 3 से ज्यादा फिल्मों और टेलीविजन सीरीज में दिखाई दे चुके थे. इसके अतिरिक्त वे फॉक्स डरावनी / कॉमेडी सीरीज ‘स्क्रीम क्वींस’ पर भी काम कर चुके हैं. इस तरह से इनका अब तक का करियर काफी रोचक रहा है.

निक जोनस का लुक (Nick Jonas Look)

1.कद (Height)5 फुट 7 इंच
2.वजन (Weight)70 किलो ग्राम
3.छाती (Chest)40 इंच
4.कमर (Waist)32 इंच
5.बाइसेप्स (Biceps)14 इंच
6.आँखों का रंग (Eye Colour)गहरा भूरा
7.बालों का रंग (Hair Colour)गहरा भूरा

निक जोनस की पसंद और नापसंद (Nick Jonas Likes and Dislikes)

1.निक की पसंद (Nick Jonas Hobbies)बेसबॉल कार्ड्स इकठ्ठा करना और म्यूजिक सुनना
2.पसंदीदा खाना (Favourite Food)इटालियन, स्ट्रीक
3.पसंदीदा पुरुष बैंड (Favourite Boy Band)द कॉम्मोडर्स
4.पसंदीदा कैंडी (Favourite Candy)सौर गमी वर्म्स
5.पसंदीदा स्मेल (Favourite Smell)नाग चंपा धूप
6.पसंदीदा गाना (Favourite Song)आर. केली का “आई बिलीव आई कैन फ्लाई” गाना
7.पसंदीदा कॉमेडियन (Favourite Comedian)केविन हार्ट
8.पसंदीदा नाश्ता (Favourite Snack)पॉपकॉर्न
9.पसंदीदा कार (Favourite Car)एसकैलेड
10.पसंदीदा गीतकार (Favourite Musician)स्टेवी वंडर, फॉल आउट बॉय और स्विचफूट
11.पसंदीदा एनएलएफ टीम (Favourite NLF Team)डलास काऊबॉयज
12.पसंदीदा रंग (Favourite Colour)नीला
13.पसंदीदा खेल (Favourite Sport)बेसबॉल
14.पसंदीदा आइसक्रीम (Favourite Ice-cream)कॉटन कैंडी
15.पसंदीदा अनाज (Favourite Cereal)चीरिओस
16.पसंदीदा फिल्म (Favourite Movie)फाइंडिंग नेवरलैंड
17.पसंदीदा सीजन (Favourite Season)फाइंडिंग स्प्रिंग
18.पसंदीदा फल (Favourite Fruit)बेर
19.पसंदीदा सुपरहीरो (Favourite Superhero)स्पाइडरमैन
20.पसंदीदा हॉलिडे (Favourite Holiday)थैंक्सगिविंग
21.पसंदीदा बचपन की बुक (Favourite Childhood Book)मैजिक ट्री हाउस
22.पसंदीदा सैंडविच (Favourite Sandwich)इटालियन हीरो

निक जोनस की नेट वर्थ (Nick Jonas Net Worth)

ऐसा माना गया है कि निक जोनस की नेट वर्थ 18 मिलियन डॉलर यानि 120 करोड़ रूपये है. इसे इन्होने अपने लगभग 2 दशक के लंबे शो बिज़नेस करियर के माध्यम से कमाया हैं. इनका कॉस्ट लगभग 6 मिलियन डॉलर यानी 40 करोड़ रूपये हैं.

निक जोनस को मिले अवार्ड (Nick Jonas Awards)

इन्होने अपने करियर में कई उपलब्धियां भी हासिल की, जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं –

क्र.. (s.No.)सन(Year)टाइटल(Title)अवार्ड(Award)
1.2009लोस प्रमियोस एमटीवी लैटिनोमेरिकमोस्ट फैशनेबल
2.2010यंग हॉलीवुड पुरस्कारसाल के यंग हॉलीवुड आर्टिस्ट
3.2011डीआरएलसीड्रीम अवार्ड
4.2012ब्रॉडवे बीकन पुरस्कार 2012थिएटर कम्युनिटी में योगदान
5.2013टीन चॉइस पुरस्कारएक्यूव्यू इंस्पायर अवार्ड
6.2014यंग हॉलीवुड पुरस्कारकुलेस्ट क्रॉसओवर आर्टिस्ट
7.2015किड्स चॉइस पुरस्कारपसंदीदा पुरुष गायक
8.2016बीएमआई अवार्डपॉप गीतकार
9.2016आईहार्ट रेडियो मच म्यूजिक विडियो अवार्डसाल के आईहार्ट रेडियो अंतर्राष्ट्रीय आर्टिस्ट
10.2016टीन चॉइस अवार्डचॉइस स्टाइल : पुरुष
11.2017रेडियो डिज़नी म्यूजिक अवार्डहीरो अवार्ड

निक जोनस का विवाद (Nick Jonas Controversy)

अक्टूबर, 2013 के आखिर में, जोनस ब्रदर्स ने यह ऐलान किया था कि वे अब अलग हो रहे हैं. यह ऐलान उन्होंने अपने बैंड ग्रुप के रद्द होने के एक महीने बाद जब उनकी एक टूर में हार हुई, तब किया था. जिसके बाद उन्होंने 3 महिने तक अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट को सक्रिय नहीं किया. इसके बाद जनवरी सन 2018 में जोनस ब्रदर्स ने अचानक अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट को फिर से सक्रिय कर दिया. इसमें पूर्व बैंकिंग संगीतकार रयान लिस्टमैन के इन्स्टाग्राम पेज पर पोस्ट की गई एक फोटो थी, जिसमें उनके भाइयों के साथ उनकी फोटो थी और कैप्शन में ‘फैमिली रीयूनियन” लिखा हुआ था. इससे ये अटकलें लगाई जा रही थी कि यह रीयूनियन फिर से काम करेगा. किन्तु इसकी पुष्टि तत्काल नहीं हो पाई थी, इस दौरान उन्हें कई विवादों का सामना करना पड़ा. उनके एक प्रशंसक से भी उनका विवाद हुआ.

निक जोनस का व्यक्तिगत जीवन (Nick Jonas Personal Life)

निक जोनस को सन 2005 में टाइप 1 मधुमेह हुआ था, तब उनकी उम्र मात्र 13 वर्ष की थी. इनके सोशल नेटवर्किंग साइट्स जैसे फेसबुक, ट्विटर और इन्स्टाग्राम में कई फ़ॉलोवर्स हैं. इनके ट्विटर अकाउंट में 12 मिलियन फॉलोवर्स हैं एवं इन्स्टाग्राम में 13 मिलियन से भी अधिक फॉलोवर्स हैं. इसके साथ ही इनके फेसबुक अकाउंट में 9 मिलियन फॉलोवर्स हैं.

निक जोनस की गर्लफ्रेंड्स (Nick Jonas Girlfriends)

इन्होने अपने अब तक के जीवन में कई लड़कियों को डेट किया है. इनकी पहली गर्लफ्रेंड अभिनेत्री एवं गायिका मिले सायरस थी, जोकि सन 2006 से 2007 तक इनके साथ रहीं. जोनस ने सन 2008 से 2010 तक सेलेना गोमेज़ को डेट किया, ये भी अभिनेत्री और गायिका हैं. फिर जोनस का अफेयर सन 2010 में अभिनेत्री निकोल एंडरसन के साथ था. किन्तु वह भी ज्यादा समय तक नहीं टिक सका. फिर उन्होंने सन 2011 से 2012 तक गायिका डेल्टा गूड्रेम को डेट किया. उसके बाद सन 2013 से 2015 तक मॉडल ओलिविया कल्पो उनके साथ थी. फिर उन्होंने उनसे भी रिश्ता तोड़कर अभिनेत्री और गायिका डेमी लोवाटो के साथ सम्बन्ध बनाये. उन्होंने इनके साथ कुछ शो भी किये. किन्तु इन सभी को छोड़कर पिछले साल इनकी मुलाकात भारतीय फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा से हुई, और मई 2018 से ये दोनों एक दुसरे को डेट कर रहे हैं, हालही में इनकी सगाई भी हुई है.

निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा की लव स्टोरी (Nick Jonas and Priyanka Chopara’s Love Story)

निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा की लव स्टोरी की बात की जाए तो दोनों की मुलाक़ात पिछले साल 2017 मेट गाला में राल्फ लोरेन के लिए रैंप में हुई थी. जहाँ दोनों साथ में रैंप पर चले थे. हालाँकि वे एक दुसरे को पहले से जानते थे. इसके बाद निक और प्रियंका ने ख्वाबों के शहर लन्दन में एक साथ देखा गया, वहां दोनों ने एक साथ काफी समय बिताया था. इसके बाद प्रियंका ने जोनस के परिवार के एक रीयूनियन इवेंट में भी हिस्सा लिया. रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा कहा जाता है कि वहां निक ने प्रियंका को प्रपोस किया था, जिसके जवाब में प्रियंका ने हाँ कहा था, और मई 2018 से दोनों एक दुसरे को डेट करने लगे. 2 महीने के लम्बे समय में एक दूसरे को परखने के बाद हालही में निक अपने परिवार के साथ भारत आए.

होम पेजयहाँ क्लिक करें

FAQ

निक जोनस की जन्म तारिक क्या है ?

16 सितंबर, 1992

निक जोनस की पत्नी कौन है ?

निक जोनस की पत्नी का नाम प्रियंका चोपड़ा है

निक जोनस की उम्र कितनी है ?

निक जोनस 29 वर्ष के है ।

निक जोनस की बेटी का नाम क्या है ?

निक जोनस की बेटी का नाम मालती मैरी चोपड़ा जोनस है।

निक जोनस की नेट वर्थ कितनी है ?

लगभग 6 मिलियन डॉलर यानी 40 करोड़ रूपये हैं.

निक जोनास कैसे प्रसिद्ध हुए?

निक जोनास कोजोनास ब्रदर्स से प्रसिद्धि मिली है

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a Comment

RMLAU Result 2024 | Check UG and PG Odd Semester Results at rmlau.ac.inRupal Rana: The Inspiring Journey to UPSC AIR 26 with Family SupportGSSSB Clerk Call Letter 2024 Released: Direct Group 4 Admit Card Download Link