Categories: Technology

MAC Address क्या होता है, कैसे लगाएं पता | MAC Address in Hindi

0
(0)

मैक एड्रेस क्या है, फुल फॉर्म, इसे कैसे खोजें (mac address Hindi me) (फुल फॉर्म, लैपटॉप, एंड्रॉइड)

MAC Address in Hindi : यदि आप कंप्यूटर के बारे में मूल बातें जानते हैं, तो आपको पता होगा कि नेटवर्क विकास केवल कंप्यूटर के माध्यम से नहीं किया जाता है, बल्कि इसके अलावा कई अन्य नेटवर्क एक ही डिवाइस से जुड़े होते हैं जो नेटवर्क को सुचारू रूप से काम करने में मदद करता है। करता है। एक डिवाइस को दूसरे डिवाइस के सामने पहचानने में कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इस समस्या को हल करने के लिए और अलग-अलग डिवाइस की पहचान करने के लिए उन्हें एक अलग नंबर दिया जाता है और उन नंबरों को वर्तमान में भौतिक पता के रूप में जाना जाता है। है। इन भौतिक पतों को कंप्यूटर और नेटवर्क की भाषा में MAC पतों के रूप में जाना जाता है। अपने इस लेख में हम आपको इस मैक एड्रेस के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं।

Mac address क्या है हिंदी में | what is Mac address in hindi

यह एक अद्वितीय संख्या है जो एक नेटवर्क डिवाइस को आवंटित की जाती है। ये नंबर निर्माता कंपनी द्वारा किसी भी डिवाइस की मेमोरी में या डिवाइस में किसी अन्य तरीके से इंस्टॉल किए जाते हैं। यह पता किसी भी नेटवर्क के एनआईसी यानी नेटवर्क इंटरफेस कार्ड को आवंटित किया जाता है और यह प्रत्येक डिवाइस में अलग होता है। इस मैक पते का उपयोग आईईईई 802 नेटवर्क के किसी भी अन्य उप नेटवर्क जैसे ब्लूटूथ, वाईफाई ईथरनेट इत्यादि में किया जा सकता है। आपको शायद ही इस बारे में पता होगा कि इस आईईईई 802 की डेटा लिंक परत में 2 अन्य भाग हैं, जिसमें पहला तार्किक लिंक नियंत्रण और दूसरा अभिगम नियंत्रण इसमें शामिल है।

किसी भी नेटवर्क से जुड़े हर डिवाइस का एक अलग मैक एड्रेस होता है यानी यूनिवर्सल यूनिक। यह MAC पता इन उपकरणों की पहचान सुनिश्चित करता है। मीडिया एक्सेस एड्रेस मैक का फुल फॉर्म है और इस डिवाइस को फिजिकल डिवाइस कहा जाता है। मैक एड्रेस के अन्य नाम नेटवर्किंग हार्डवेयर एड्रेस, बर्न-इन एड्रेस (बीआईए), ईथरनेट हार्डवेयर एड्रेस (ईएचए) आदि हैं।

Mac address संरचना

आज के समय के नेटवर्क को गिनना बहुत मुश्किल है क्योंकि वे बहुत बड़े हैं, इसका मुख्य कारण यह है कि प्रत्येक नेटवर्क डिवाइस को एक अलग मैक एड्रेस असाइन करना पड़ता है। MAC एड्रेस 48 बिट्स में 12 अंकों का एक यूनिक कोड होता है, जिसमें इसे 2 अलग-अलग हिस्सों यानी 6-6 अंकों में बांटा जाता है। मैक पते में 12 अंकों में से, 6 अंक निर्माताओं की पहचान के लिए उपयोग किए जाते हैं, जबकि शेष 6 अंक आईईईई पंजीकृत प्राधिकरण समिति द्वारा निर्दिष्ट कोड होते हैं।

महत्वपूर्ण OUI पहचान और उनके नाम

  • 3C:5A:B4 – GOOGLE INC.
  • 3C:D9:2B – HP (HEWLET PACKARD)
  • CC:46:D6 – CISCO
  • 00:9A:CD – HUAWEI TECHNOLOGY
  • 00:14:22 – DELL
  • FC:FC:48 – APPLE INC.
  • BC:83:85 – MICROSOFT INC.
  • FC:F8:AE – INTEL
  • FC:F1:36 – SAMSUNG
  • FC:CF:62 – IBM

इस MAC एड्रेस में बाकी के 6 अंक NIC network interface card के होते है जो manufacturer कंपनी अपनी सुविधानुसार allot करती है. 

MAC ADDRESS के प्रकार

मुख्यतः MAC address 3 प्रकार के होते है –

  • Unicast,
  • Multicast,
  • Broadcast आदि.

Network डिवाइस का कैसे पता लगाएं

अगर आपको मोबाइल या कंप्यूटर से जुड़े MAC address का पता लगाने की आवश्यकता पड़ती है तो आप आसानी से इस प्रोसेस को फॉलो कर सकते है जिसमे आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल का MAC एड्रेस पता कर सकते है.

Window operating system में MAC address का पता लगाएं

  • Step 1 – सर्वप्रथम आप अपने कंप्यूटर की स्क्रीन पर स्टार्ट बटन पर क्लिक करे. आप कीवर्ड से window key press कर के भी स्टार्ट बटन ओपन कर सकते है.
  • Step 2 – Window में सर्च बटन पर क्लिक करने के बाद आप cmd पर क्लिक करे जिसके बाद एक console स्क्रीन खुल जाएगी. window key + r बटन को दबाएंगे तो run program ओपन हो जाएगा जिसके बाद आप उसमे cmd टाइप कर के console option open कर सकते है.
  • Step 3 – console स्क्रीन में आपको यह कमांड करना है (ipconfig/all) ध्यान रहे कि स्पेलिंग में कोई गलती ना हो.
  • Step 4 – उसके बाद आप जैसे ही enter key press करते है तो आपको उसी black console स्क्रीन पर अपने कंप्यूटर से जुड़े डिवाइस के MAC address की लिस्ट दिखाई जाएगी.

Android device operating system में MAC address का पता लगाएं

मोबाइल से MAC एड्रेस को ट्रैक करना या उस ढूंढना काफी आसान है जिसके लिए आपको कुछ आसान सा प्रोसेस फॉलो करना होगा. 

  • Step 1 – सर्वप्रथम अपने मोबाइल के setting वाले ऑप्शन को ओपन करे. हर मोबाइल में सेटिंग का ऑप्शन अलग अलग होता है तो अपने मोबाइल के अनुसार ध्यान से स्टेप्स फॉलो करें.
  • Step 2 – setting वाले ऑप्शन पर आने के बाद आपको about phone वाले ऑप्शन पर जाना होगा. हर मोबाइल में सेटिंग का ऑप्शन ओर उसमे about phone का ऑप्शन अलग अलग होता है तो अपने मोबाइल के अनुसार ध्यान से स्टेप्स फॉलो करें.
  • Step 4 – About phone पर आने के बाद आपको status open पर जाना होगा.
  • Step 5 – यहाँ पर आपको Wi-Fi Address या फिर WLAN Address दिखाई देगा. यही आपके स्मार्टफोन का MAC एड्रेस है. यहाँ पर अपने डिवाइस की अन्य जानकारी भी चैक कर सकते है.

इस लेख में आपको MAC एड्रेस के बारे में जानकारी दी गई है. इसमे आपने जाना कि MAC एड्रेस क्या होता है और इसका क्या उपयोग होता है. MAC एड्रेस को कैसे बनाया जाता है साथ ही इसके कितने भाग होते है. कंप्यूटर और मोबाइल फ़ोन पर MAC address कैसे सर्च करे इसके बारे में भी जानकारी दी गई है.

होम पेजयहाँ क्लिक करें

FAQ

प्रश्न: MAC ADDRESS क्या होता हैं ?

Ans : यह एक unique नंबर है जो अपने कंप्यूटर और मोबाइल में लगें नेटवर्किंग डिवाइस को allot किया जाते है. यह यूनिक नंबर होते है.

Q : MAC का फुल फॉर्म क्या होता है ?

Ans : Media access MAC की फुल फॉर्म है ओर इस डिवाइस को ही भौतिक डिवाइस कहते है. MAC एड्रेस के अन्य नाम Networking Hardware Address (NHA), Burned-in Address (BIA) , Ethernet Hardware Address (EHA) इतियादी होते है.

Q : MAC एड्रेस कैसे ढूंढे ?

Ans : मैक एड्रेस का पता आप कंप्यूटर में CMD के माध्यम से ढूंढ सकते हैं, CMD एक कमांड है जिसमे आपको IPCONFIG/ALL लिखकर सर्च करना होता है.

Related Post

Q : MAC एड्रेस कितने प्रकार के होते है ?

Ans : मुख्यतः MAC address 3 प्रकार के होते है जिनमे Unicast, Multicast, Broadcast शामिल है. 

Q : MA-L, MA-M, MA-S क्या है ?

Ans : MAC एड्रेस के यह 3 अलग अलग साइज के ब्लॉक होते है,  जिनके FULL FORMS यह है MA-L (MAC address block large), MA-M (MAC ADDRESS BLOCK MEDIUM), MA-S (MAC ADDRESS BLOCK SMALL).

How useful was this post?

Aman

Recent Posts

HNGU Result 2023 Declared: Direct Link to Download UG and PG Result PDF

Hemchandracharya North Gujarat University (HNGU) has announced the results for various UG and PG courses,…

2 days ago

Indian Army Ordnance Corps (AOC) Salary, Allowances, and Job Profile 2024: Complete Details

Are you interested in learning about the Indian Army Ordnance Corps (AOC) Salary, Allowances, and…

5 days ago

RMLAU Result 2024 Declared: Check UG and PG Odd Semester Results at rmlau.ac.in

RMLAU Result 2024 Declared: Check UG and PG Odd Semester Results at rmlau.ac.in The Dr.…

2 weeks ago

Rupal Rana: The Inspiring Journey to UPSC AIR 26 with Family Support

Rupal Rana's achievement of securing All India Rank 26 in the UPSC exams is not…

2 weeks ago

UPSC Calendar 2025 Released at upsc.gov.in

UPSC Calendar 2025 Released at upsc.gov.in: Check CSE, NDA, CDS, and Other Exam Notification, Application,…

2 weeks ago

JSSC Teacher Admit Card 2024 Released at jssc.nic.in

JSSC Teacher Admit Card 2024 Released at jssc.nic.in: Download JPSTAACCE Call Letter Here The Jharkhand…

2 weeks ago