घने और काले बालों के लिए आजमाए ये पांच तेल

तेल नेचुरल औषधि की तरह ही बालों पर असर दिखाते हैं। ऐसे बहुत से तेल हैं जो बालों को जरूरी पोषण देकर बढ़ाने में मदद करते हैं।

हेयर ऑयल (Hair Oil) से बालों को चमक मिलती हैं। खासकर उन लोगों को जिनके बाल ड्राई और लगातार झड़ते रहते हैं वे अपनी सहूलियत के हिसाब से इन तेलों का इस्तेमाल कर सकते हैं,

प्याज का तेल

प्याज का तेल

प्याज का तेल घर पर ही बनाया जा सकता है। जिसे आप नारियल तेल में डालकर पका कर सिर की तेल से मालिश कर लें और बाद में धो लें।

नारियल का तेल

बालों की एक नहीं बल्कि कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। फैटी एसिड्स की ज्यादा मात्रा होने के चलते रूखे-सूखे बालों पर नारियल का तेल (Coconut Oil) काफी बेहतरीन असर दिखाता है। यह तेल बालों को घना और बढ़ाने के लिए नारियल के तेल में करी पत्ता मिलाकर लगाए।

आंवले का तेल

बालों को प्रोटेक्ट करने के लिए आंवले के तेल (Amla Oil) का असर देखने को मिलता है, जिससे स्कैल्प पर ब्लड सर्कुलेशन भी बूस्ट होता है।

रोजमेरी ऑयल

घने और मोटे बाल पाने में रोजमेरी का तेल काफी असरदार होते है। हेयर ग्रोथ के लिए रोजमेरी तेल (Rosemary Oil) काफी मददगार होता है।