SSC CPO Result 2022: दिल्ली पुलिस सब-इंस्पेक्टर और सीएपीएफ परीक्षा का परिणाम जारी, यहां एक क्लिक में देखें लिस्ट

0
(0)

SSC SI, CAPF result 202: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और सीएपीएफ परीक्षा 2022, पेपर I का परिणाम जारी कर दिया है।

SSC SI, CAPF result 2022 declared: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और सीएपीएफ परीक्षा 2022, पेपर I का परिणाम जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट 

ssc.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC SI, CAPF result 202: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और सीएपीएफ परीक्षा 2022, पेपर I का परिणाम जारी कर दिया है।

पीईटी/पीएसटी राउंड में शामिल होने के लिए कुल 68,364 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है जिसमें 63945 पुरुष व 4419 महिलाएं हैं। यह भर्ती परीक्षा 9 नवंबर से 11 नवंबर 2022 तक आयोजित हुई थी। पास और फेल सभी अभ्यर्थियों के मार्क्स 3 जनवरी 2023 को जारी होंगे जिसे 18 जनवरी तक देखा जा सकेगा। रिजल्ट के साथ-साथ पुरुष व महिला अभ्यर्थियों की कटऑफ भी जारी की गई है।

Direct link to the list of male candidates

Direct link to the list of female candidates

इन स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट

  • SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  • रिजल्ट टैब पर जाएं।
  • दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ परीक्षा, 2022 (पेपर- I) परिणाम लिंक में सब-इंस्पेक्टर पर क्लिक करें।
  • रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।
  • रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें।

आपको बता दें कि एसआई के 4300 पदों के लिए अभ्यर्थियों से अगस्त में आवेदन लिए गए थे। दिल्ली पुलिस में एसआई पुरुष की 228 और महिला की 112 जबकि सीएपीएफ में 3960 पद हैं। इसमें से सीआरपीएफ में सर्वाधिक 3112 पद हैं।

इंटरव्यू प्रोसेस

अब प्रारंभिक परीक्षा पास अभ्यर्थियों को पीईटी पीएसटी (शारीरिक दक्षता परीक्षा व शारीरिक मानक परीक्षा) के लिए बुलाया जाएगा जो कि CAPF द्वारा आयोजित किया जाएगा। दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद व कद-काठी मापने के इस चरण में केवल पास होना अनिवार्य होता है। यानी यह केवल क्वालिफाइंग होगा। फाइनल मेरिट में इसके मार्क्स नहीं जुड़ेंगे।

जो अभ्यर्थी पीईटी व पीएसटी चरण में पास होंगे, उन्हें पेपर-2 में बैठना होगा। पेपर-2 में इंग्लिश लेंग्वेज व कॉम्प्रेहेंशन का टेस्ट होगा। पेपर-1 व पेपर-2 में प्रदर्शन के आधार पर ही फाइनल मेरिट बनेगी। पेपर-1 व पेपर-2 में प्राप्त मार्क्स के आधार पर अभ्यर्थियों को मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जाएगा। मेडिकल में पास अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a Comment

GSSSB Clerk Call Letter 2024 Released: Direct Group 4 Admit Card Download Link UPSC Recruitment 2024: Apply Online for 147 Specialist Engineer & Other Posts RRB Technician Application 2024: Apply Online for 9144 Posts at rrbapply.gov.in